#कलम बोलती है साहित्य समूह
#प्रतियोगिता क्रमांक :383
#विषय :हिन्दी
#शीर्षक :विश्व हिंदी दिवस
#विधा :कविता
#दिनांक :10/01/2022
*विश्व हिंदी दिवस*
हमारी हिंदी भाषा,
हमारा अभिमान है
हमारी संस्कृति, मातृभाषा,
भारत राष्ट्रभाषा महान है
जन-जन में व्यापक,
सर्वत्र क्षेत्र में बोली जाती
हिंदी भाषा महान है
हिंदी को राष्ट्रभाषा का,
दर्जा मिला 1947 में
हमारी भाषा हमारा अभिमान है
'क'अक्षर से शुरू वर्णमाला
देवनागरी लिपि मे
हिंदी भाषा व्याकरण
से शब्द निखार है
हिंदी भाषा महान है
हमारी भाषा हमारा अभिमान है
सब क्षेत्रो को जोड़ने वाली है भाषा
सर्वत्र बोली जाने वाली भाषा
आओ मिलकर इसका,
और प्रचार, प्रसार करें
विश्व हिंदी दिवस पर भाषा,
हिंदी का गुणगान करें
हमें गर्व है हम भारतीय यही
हमारी भाषा हमारा अभिमान है
शिवशंकर लोध राजपूत ✍️
(दिल्ली)
व्हाट्सप्प no. 7217618716
रचना स्वरचित व मौलिक है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें