सादर नमन
कलम बोलती है मंच
सोमवार,10जनवरी 2022
विषय--हिंदी
विधा--गीतिका
**गीतिका**
शपथ लो तुम करोगे आज,से हर काम हिंदी में।
नमन सूरज को हिंदी में, सजाएँ शाम हिंदी में।
लिखो द्वार पर घर के तुम,तुम्हारा नाम हिंदी में,
सदा तुम दो बधाई या कि, हर पैगाम हिंदी में।
अगर उलझन कोई आए,तुम्हारी जिंदगी में तो,
सदा करना भजन बस,लो प्रभू का नाम हिंदी में।
अनूठे संस्कारों से भरी,ये हमारी मातृभाषा है,
उचित सम्मान दें इसको, करें प्रणाम हिंदी में।
विनोद शर्मा
पिपरिया (म.प्र.)
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें