कलम बोलती है
विषय क्रमांक:383
विषय: हिंदी
दिनांक: 11/01/22
सदियों से बोली जाती हिंदी
देश की आन शान है हिंदी
माय बोली है हमारी हिंदी
सनातन धर्म की पहचान हिंदी।
हिमालय का टीका है हिंदी
एकता का सूत्र है भाषा हिंदी
भाव की अभिव्यक्ति है हिंदी
देदीप्यमान ज्ञान का पुंज हिंदी।
बच्चन की 'मधुशाला' है हिंदी
निराला की बनी 'जूही की कली'
महादेवी की 'रश्मि' है प्यारी हिंदी
दिनकर की ओजस्वी 'हुंकार' हिंदी।
मीठी, मनोरम सहज हमारी हिंदी
जन जन की बोली हमारी हिंदी
हिन्द की जिंदगी है हमारी हिंदी
परम वंदनीय है मातृभाषा हिंदी।
अंजू भूटानी
नागपुर
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंआभार
जवाब देंहटाएं