यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

विषय :-हिन्दी ।रचनाकार :- आ रीता मिश्रा तिवारी जी 🏅🏆🏅

#नमन 🙏 मंच
#कलम बोलती है साहित्य समूह
#विषय क्रमांक _383
#विषय_हिन्दी
#विधा_स्वेक्छिक
#दिवस_सोमवार
#दिनांक_10.1.2022

#मेरी हिंदी
**********
हिंदी की बिंदी मेरे माथे की बिंदी हिंदी
हिंद देश की भाषा हिंदी बोली मेरी हिंदी

संपूर्ण जगत की बोली हिंदी
क्रांति की लहर है हिंदी
वीर की है वीरता हिंदी

हिंद देश की भाषा हिंदी

हमारी मातृभाषा राष्ट्र भाषा हिंदी
हिंदी को भुला कर हमने 
लगाया गले अंग्रेजी को
हिंदी की महत्ता को जाने
अपनी स्वतंत्रता को पहचाने

हिंद देश की भाषा हिंदी

हिंदी है अभिमान हमारा 
हिंदी से है हिंदुस्तान हमारा
हिंद देश के हैं हम निवासी
हिंदी है जान हमारी

हिंद देश की भाषा हिंदी

है हमें जान से भी प्यारी
हमारी मातृ भाषा हिंदी
कितनी मीठी कितनी सुरीली
सारे जहां से अच्छी भाषा हिंदी
हिंदी है हम वतन हैं, है हिंदुस्तान हमारा

हिंद देश की भाषा हिंदी बोली मेरी हिंदी
माथे की बिंदी मेरी हिंदी ।

मौलिक स्वरचित✍️
रीता मिश्रा तिवारी
भागलपुर बिहार
१०.१.२०२२

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...