यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

विषय :- हिन्दी ।रचनाकार :- आ. देवेश्वरी खंडूरी जी 🏅🏆🏅

#कलम बोलती है साहित्य समूह 
मंच को प्रणाम 🙏🙏
विषय - हिंदी 
दिनांक- 11/1/ 2022
***********************

पटल पर आसीन सभी सम्मानित, आदरणीय, महानुभाव को हिंदी दिवस की शुभकामनाओं सहित हार्दिक बधाई🙏🙏
*************************************************
हिंदी भाषा हमारी अमूल्य धरोहर, अनुपम वरदान है,
साहित्य रत्नों की खान है हिंदी हमारी जान है।

राष्ट्रभाषा हिंदी पर गर्व है हिंदी भाषा से हमें बहुत प्यार है,
हिंदी भाषा में संस्कृति , सुसंस्कारों का भंडार है।

हिंदी भाषा की अद्भुत दिव्य पहचान है ,
ज्ञान ,विज्ञान के जीवन में हिंदी भाषा की शान है।

भारत माता की माथे की बिंदी है हिंदी ,
भारत माता का सम्मान, अभिमान है हिंदी।

हिंदी हमारे मन में जिह्वा पर रची ,बसी है,
हमारे व्यवहार ,सवाल, जवाब , मैं हिंदी है।

विविधताओं के देश में एकता के सूत्र में पिरोए रखती है हिंदी,
भिन्न-भिन्न भाषाओं के होने पर भी सारे विश्व में एकता का प्रतीक है हिंदी।

उत्पत्ति संस्कृति सही हुई है पर हमारी प्यारी भाषा है हिंदी,
सभी अन्य भाषाओं को लेकर साथ चलती है हिंदी।

हर भाषा के रंग में रंग जाने वाली भाषा है हिंदी,
कश्मीर से कन्याकुमारी तक बोलचाल की भाषा में है हिंदी।

हिंदी भाषा पर हमें अभिमान है, हिंदी भाषा का करते हम सम्मान ,
हृदय की धड़कनों से हिंदी भाषा को नमन वंदन करते हैं प्रणाम, 🙏🙏

देवेश्वरी खंडूरी, 
देहरादून उत्तराखंड।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...