कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय:- हिंदी
दिन:- सोमवार/ 10 जनवरी 2022
*हिंदी भाषा- प्यारी भाषा*
भारत है देश हमारा,और हिंदी है इसकी भाषा,
प्यारा है देश मुझको,और प्यारी है हिंदी भाषा।
अद्भुत,अलौकिक है ये,अद्वितीय है ये भाषा,
है विश्व की यह सबसे प्राचीन सिद्ध भाषा ।
है क्रांति की परिभाषा,वीरों की है यह भाषा
है स्वाभिमान इसमें,यह गर्व की परिभाषा ।।
विविधता में एकता का रूप हिंदी भाषा,
भिन्न जाति और धर्म का प्रारूप हिंदी भाषा ।।
बोलचाल की है,सीधी सरल यह भाषा,
भावों से है परिपूर्ण, सुन्दर सहज यह भाषा ।।
एक दूसरे के हॄदय को है,जोड़ती ये भाषा,
है गर्व हमे इस पर,ये प्यार की अभिलाषा।।
संस्कृति का है दर्पण,संस्कारों की ये भाषा,
हमको हमारी जान से,प्यारी है हिंदी भाषा।।
अधिकार मेरा तू है,अभिमान मेरा तू,
सब भावनाएं तुझसे,सम्मान मेरा तू।
पहचान "पूजा"की तू,तुझको नमन है हिंदी,
तुझको नमन तुझकोनमन,तुझको नमन है हिंदी।।
अनुजा दुबे"पूजा"
अप्रकाशित/पूर्णतः मौलिक
तुमसर,नागपुर(महा.)
सर्वाधिकार सुरक्षित@
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें