||माँ भारती को सादर नमन||
|●| मंच को प्रणाम |●|
|| कलम बोलती है मचं ||
\□\ बिषय क्रमांक -- 383 \□\
बिषय -- #हिन्दी
विद्या -- #कविता
दिन -- #मगंलवार
दिनांक -- ११ दिसंबर, २०२२
ऽ॥॥ऽ॥॥ऽ॥॥ऽ॥॥ऽ॥॥ऽ॥॥ऽ॥॥ऽ॥॥
माता देती जन्म बच्चे को
रिश्ता जोड़ती हिन्दी है |
औरत खूबसूरत दिखें जब
माथे पर सुंदर बिन्दी है ||
हिन्दुस्तान है कई बोली का
सजा है सुन्दर देश |
अलग-अलग है वेषभूषा और
अद्भुत है परिवेश ||
सबसे सरल है भाषा हिंदी
सुनने में लगती जो प्यारी |
कोयल जैसी मिठास है जिसमें
भाषाओं में सबसे न्यारी ||
आसमां में जैसे सूरज चमकें
ऐसी ही हिन्दी हमारी है |
सब भाषाओं की है ये माता
सबसे सुहानी हिन्दी हमारी है ||
_______________________________
पूर्व सैनिक
प्रमोद कुमार चौहान
कुरवाई विदिशा मध्यप्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें