#कलम_बोलती_है_साहित्य_समूह
#विषय_क्रमांक-383
#विषय-#हिंदी
#विधा-#कविता
#दिनांक-#10जनवरी2022
#शीर्षक - #हिंदी_भाषा_सबसे_अच्छी
_____________________
हिंदी भाषा सबसे अच्छी,
लगती हमको प्यारी हैं।
सारे जग में देख लिया,
यह सबसे बड़ी निराली हैं।...
हिन्दोस्तां की ज़ुबान है,
भारतवंशी का अभिमान है।
प्यारें वतन की शान है,
हम सबकी पहचान है।
हिंद राष्ट्र की आशा हिंदी,
हम सब मातृभाषी है।
सारे जग में बोली जाये,
बस इसके अभिलाषी है।
गणराज्य की अधिकारिक भाषा,
हमारी संस्कृति का प्रतीक है।
राष्ट्रभक्ति को प्रेरित करती,
धारा प्रवाह में बड़ी सटीक है।
दुनिया में सम्मान है इसका,
हमें स्वाभिमान दिलाती है।
गौरव भाव जगाती सब में,
निम्न उच्च का भेद मिटाती है।
रचनाकार ..✍️
महेन्द्र सिंह कटारिया 'विजेता'
सीकर, राजस्थान
(मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित है। मेरी यह रचना मौलिक, स्वरचित एवं अप्रकाशित है।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें