यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

विषय :- हिन्दी ।रचनाकार :-आ. ज्योति सिंह जी 🏆🏅🏆

नमन मंच
बिषय - हिंदी दिवस
विधा - कविता

मातृरूपेण हिंदी
जबसे मैंने होश संभाला,
तुने भाषा से परिचय करवाया,
संस्कारों का जननी बन,
मुझको मुझसे मिलवाया।
तु हर कालखंड की साक्षी,
ऋषि-मुनियों की वाणी,
वेद-ऋचाओं की जननी,
हिंदवासियों की शान है।
देश-विदेशों में पहचान है।
स्वर-व्यंजनों से सुशोभित,
रस,छंद,अलंकार से सुसज्जित,
गीत-गजल की मधूर शान है,
तुलसी की चौपाई में,
कबीरा की वाणी में,
मीरा, रसखान, सुर की भक्ति में,
भारतेन्दु, निराला, दिनकर
निराला, महादेवी की कविता में
तुझसे ही अभिमान है।
हे मातृरूपेण हिंदी
जबतक भारतवर्ष रहेगा,
तेरा स्वभिमान रहेगा ।

ज्योति सिंह
स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...