यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

विषय :- हिन्दी ।रचनाकार :- आ. नीतू अखिलेश त्रिपाठी जी 🏅🏆🏅

नमन-----------मंच 
दिनांक --10/01/22
क्रमांक ----------383
विषय----------- हिन्दी 
शीर्षक--(अस्तित्व खतरे मे)
##############
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हिन्द समाया हिन्दी मे,
हिन्दी हिन्दुस्तानी।
देवभाषा जननी जिसकी,
 भाषाओ की रानी ।।
 हिन्दी हिन्दुस्तानी,----2
--------------------------------
विश्व लहराए,
परचम जिसका ।
क्या तुझको , 
इसका है भान ।।
अखंड हिन्द की ,
अखंड शान ये,
हिन्दी,हिन्दू,हिंदुस्तान ।
 सरताज रही साहित्य जगत की,
 बनकर ये महारानी ।
देवभाषा जननी जिसकी,
भाषाओ की रानी ।
हिन्दी हिन्दूस्तानी---2
-----------------------------
"नही फ़िरंगी सत्ता मे अब,
पर भाषा का शासन है ।
चीर हरण हुआ हिन्दी का,
हम सब ही दुष्शासन है ।
"मात्र न रह जाए बन भाषा,
जन जन की ये हो वानी ।
देवभाषा जननी जिसकी 
भाषाओ की रानी ।।
हिन्दी हिन्दुस्तानी-----2
##############

"चौपाई मे बसती सांसे,
अस्तित्व बनाया छन्दो ने ।
 दोहे जिसका मान बढावे,
 संस्कृति जिसके कन्धो पे।।
राष्ट्र भाषा सिरमौर बने ये,
 अब हम सब ने है ठानी ।
देवभाषा जिसकी जननी,
भाषाओ की रानी ।।
हिन्दी हिन्दुस्तानी------2
##############
स्वरचित-नीतू अखिलेश त्रिपाठी #कानपुर #
  #उ o प्र o #
🌷जय माता की 🌷
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

2 टिप्‍पणियां:

  1. Ati sunder chitran hindi bhasa ki bharat mein sthithi ka. Ati sunder rachna

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत उत्कृष्ठ रचना और अद्भुत लेखनी से परिपूर्ण काव्य
    बहुत-बहुत शुभ कामनाएँ और आर्शीवाद

    जवाब देंहटाएं

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...