# कलम बोलती है मंच
# विषय - हिंदी
# विषय क्रमांक - ३८३
# हिंदी भाषा
भाषाओं के मेलें में
एक भाषा है अनमोल
हमारी भाषा "हिंदी"
एक "प्रेम" के दस पर्याय
प्रेम कहो या नेह
राग कहो या अनुराग
स्नेह कहो या प्रीत
प्यार कहो या लगाव
इश्क कहो या रस्क
या कहो आशक्त ....
अंग्रेजी में है एक लफ्ज़
बस L O V E लव ।
पांव के है अनेकों पर्याय
पैर कहो या चरण
पद कहो या कदम
अंग्रेजी में बस L E G लेग ।
आंखों को कहते हैं
नेत्र , नयन , दृष्टि , नज़र
लोचन , चक्षु , नैन
अंग्रेजी में बस E Y E आई ।
स्वरचित
सरिता कुमार
फरीदाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें