विषय क्रमांक-383
विषय-हिंदी
विधा कविता
दिनांक-11-1-22
****""""हिंदी हमारा गौरव""""****
--------------
जनमानस की वाणी ,समृद्ध भण्डार हिंदी का,
भुवन भाल पर निशानी ,शुचि श्रृंगार हिंदी का,
भारत का गौरव,सभ्यता-संस्कृति जड़ें इसकी,
वैज्ञानिकता पर टिका,सरल व्यवहार हिंदी का।
देती शक्ति सामर्थ्य, हिंदी अखण्ड हिंदुस्तान है,
रमी राष्ट्र शिराओं में, हिंदी पोषित संविधान है,
भरे उमंग-उत्साह, समानता जन-जन में हिंदी,
इसके अप्रतिम आरोह पर,हमको अभिमान है।
सतीश कुमार नारनौंद
जिला हिसार हरियाणा
स्वरचित और मौलिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें