दिनांक:१०/०१/२०२२
आयोजन क्रमांक:383
हिन्दी दिवस
★विश्व हिन्दी दिवस★
आज कमाल हो गया
कुछ टाईधारी आये..
कला मंच पर चढ़े
जिद पर अड़े
आयोजक खड़े
देखते रहे
पढ़े लिखे लोग थे...
दर्शक भौचक्के
रह गए हक्के बक्के
आगन्तुक शुरू हुए
गला सा संदूक निकाला
धूल झाड़कर खोला
चिथड़ों से ढकी
एक पुस्तक निकाली
उसे पोंछकर टेबल पर रखा
अब जनता को तका
पुस्तक पर पुष्पहार रखा
एक टाईधारी बोला
हे मैन..यू नो
आज हिन्दी दिवस होता
सब इसको सैल्यूट करो
सभी खड़े होकर सिर झुकाने लगे
लग रहा था श्रद्धांजलि देने खड़े
दो मिनिट आंग्लभाषाई भाषण हुआ
फिर हिन्दी पुस्तक को कैद मिली
संदूक में सुला दिया गया
टाईधारी पढ़ेलिखे लोगों द्वारा..
--#राजकुमारचौहान
शिवपुरी मप्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें