नमन कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक-383
विषय-हिन्दी
*******************************
🌹हिंदी🌹
हिंदी मेरे हृदय में समाई,
सबसे सुंदर भाषा है।
सरित लेखनी से बही हिंदी,
हिंदी राष्ट्र की भाषा है।
************************
सरल सुबोध पर है भारी,
अंग्रेजी से जंग है जारी।
सम्मान की ये है अधिकारी,
जन जन की है ये दुलारी।
************************
हर दिन हर पल करते हैं हम,
अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान।
रोज मनाओ हिंदी दिवस,
बनाओ इसे अपना अभिमान।
***********************
हिंदी से है हिन्दुस्तान की पहचान,
सब कहते हैं सीना तान।
संस्कृत से संस्कृति है हमारी,
विश्व में आज है अपनी पहचान।
************************
दी सीख जिन्होंने धर्म की हमको,
तुलसी, कबीर संत महान।
जन्म हुआ मानवता का हिंदी से,
हिन्दू मुस्लिम सीख ईसाई समान।
************************
सभी कवियों ने हिंदी अपनाई,
हिंदी का महत्व है भाई।
हिंदी में सीखे पढना हम,
अ से अज्ञान से ज्ञ से ज्ञानी।
************************
सीखो अन्य भाषाओं को भी,
पर अपनाओ अपनी भाषा।
दुनियाँ में बतलाओ सबको,
हिंदी हमारी है राष्ट्रभाषा।
************************
ममता झा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें