नमन मंच
विषय क्रमांक-383
दिनांक-10/1/22
दिन-सोमवार
विषय-हिन्दी
विधा- (कविता)
शीर्षक-गौरव गाथा
****************
हिंदी गौरव गाथा है ,
मेरे भारत देश की,
घनी घनी छाँव में है पलती,
सुरक्षा समग्र परिवेश की ।
भारत की पल्लवित ऋचा,
गौरव गान सरल सरिता ,
वैज्ञानिक वेद भाषा,
सहज ज्ञान की है वनिता।
हिंद धरा जिसका उदगम ,
सुशोभित जिसका है कण कण,
जन जन के उर निवासिनी,
मधुर सरस निर्झर छल छल ।
अभिमान हमारा हिन्दी भाषा,
संस्कृति की है परिभाषा,
उज्ज्वल,अनुपम, समृद्धशाली,
सुदृढ राष्ट्र की है आशा।
***************
सुखमिला अग्रवाल,’भूमिजा’
©स्वरचित एवं मौलिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें