#कलम बोलती है मंच
*# दिनांक- 9/9/2021*
*# दिन- बुधवार*
*# विषय- अन्याय*
*#विधा- लघुकथा*
*#शीर्षक- अन्याय*
आज ही समाचार मिला कि कल से परीक्षा होनी है परीक्षा की तैयारी में लग गए और परीक्षा का समय नजदीक आ गया । परीक्षा देने के लिए गए परीक्षा में जो भी प्रश्न आए थे सारे प्रश्न बहुत ही अच्छे तरीके से किए और साथी मित्र ने बताया कि उसके दो प्रश्न रह गए हैं । इस प्रकार लिखित परीक्षा संपन्न हुई और फिर मौखिक परीक्षा में चयन हुआ मौखिक का भी समय निश्चित हुआ और फिर साथी मित्र के साथ परीक्षा दी, मौखिक परीक्षा में भी साथी मित्र ने बताया कि कुछ कमी रह गई है परंतु उसके दूसरे साथी की मौखिक परीक्षा भी बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुई । उसे उम्मीद थी कि उसका तो चयन निश्चित रूप से हो जायेगा और वह आश्वस्त था चयनित होने के प्रति , लेकिन जब अंतरिम परीक्षा का परिणाम आया तो पाया कि जिस साथी के प्रश्न छूट गए थे और न ही मौखिक परीक्षा ठीक हुई थी उसका चयन हो गया और जिसकी दोनों परीक्षाएं बहुत अच्छी तरीके से संपन्न हुई वह चयनित से वंचित रह गया अर्थात कहीं ना कहीं प्रतिभा के साथ अन्याय हुआ है ।
पूर्व सैनिक
प्रमोद कुमार चौहान
कुरवाई विदिशा मध्यप्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें