यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

रचनाकार :- आ. अनिल कुमार राही जी 🏆🏅🏆

#कलम_बोलती_है_साहित्य_समूह 
#नमन मंच🙏🌷
#दैनिक विषय क्र 333
#विषय गणेश जी की आराधना
#विधा कविता
#दिनाँक 10/09/2021
#दिन शुक्रवार
#स्वरचित/मौलिक
#रचना समीक्षार्थ हेतु
🙏🙏🙏🌷🌹
    🌷🙏 गणेशबन्दना🌷🙏
एक दंत, वक्रतुण्डाय
मन में श्रद्धा भाव लाय
करें गुणगान श्री गणेश का
जय हो प्रभु लम्बोदराय

बुद्धि के तुम हो दाता
बना के तुमसे नाता
ज्ञान का दिया जलाय
जय हो प्रभु लम्बोदराय

तुम ही जगत के स्वामी
करुणा निधान अंतर्यामी
मन में तेरी छवि समाय
जय हो प्रभु लम्बोदराय

हाथ जोड़ विनती करे
प्रभु दुख,संकट,पीड़ा हरे
आज हमारे द्वार पधारो आय
जय हो प्रभु लम्बोदराय
************
@अनिल राही
ग्वालियर मध्यप्रदेश@
#कलम_बोलती_है_साहित्य_समूह 
#नमन मंच🙏🌹
#दैनिक विषय क्र 335
#विषय बावरा मन
#विधा कविता
#दिनाँक 15/09/2021
#दिन बुधवार
#स्वरचित/मौलिक
#रचना समीक्षार्थ हेतु
*************
मन करता है, उड़ उड़ जाऊँ
अपने प्रेम के पंख फैलाऊँ
सबको समेट कर उसमें
प्रेम की बगिया में ले जाऊँ

मन करता है प्रेम गीत गाऊँ
मिश्री सा रस घोलता जाऊँ
संगीत के उठ रहे साज को
सबके दिलों में भरता जाऊँ

मन करता है सबको अपनाऊँ
सब में मानवता का भाव जगाऊँ
झूठे,स्वार्थ से भरे इस जग में
इंसानियत का पाठ पढ़ाऊँ

मन करता है द्वार द्वार पर जाऊँ
दुख,दरिद्र,पीड़ा,कष्टों को अपनाऊँ
सबके दिलों में जगह बनाकर
अपनत्व की अलख जगाऊँ

मन करता है,मन मंदिर बनाऊँ
दया,प्रेम,करूणा की मूर्ती कहाऊँ
प्राण, प्रतिष्ठा कर हर दिल में
ऐसा सुंदर स्वरूप में बन जाऊं
**************
अनिल राही
ग्वालियर मध्यप्रदेश
"# ब्लॉग के लिए"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...