यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

रचनाकार - आ. दमयन्ती मिश्रा जी 🏆🏅🏆

नमन मंच _ कलम बोलती हे
क्रमांक_३३१
दिनांक_७/९/२०२१
विषय_वो लम्हे
 जिदंगी भी कमाल हे ।
कभी हंसाती कभी रुलाती ।
कुछ लम्हे ऐसे आते ,
भूलते नही मृत्यु पर्यंतं।
हो गम के या‌खुशी के ।
 समय अपने हिसाब से चलता ।
सुख दुख के लम्हे आते कर्म से ।
ये पल होते अग्नि परीक्षा के ।मंजिल पानी हो या गृहस्थ आश्रम।
 हर लम्हे मे है परीक्षा ।
द्दढ़ निश्चित बढ़ता आगे ।
 यही जीवन का सुखद लम्हा ।
कई अपने बिछडे इस कोरोना मे ।
कई देश मे‌ छाई‌ काली घटाऐ ।
ये दुखद लम्हे नही भूल सकते ।
दमयंती मिश्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...