यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 सितंबर 2021

रचनाकार :- आ.योगेन्द्र अग्निहोत्री जी 🏆🏅🏆

नमन मंच 
विषय क्रमांक 333
दिनांक  11/09/2021
गणपति आराधना 

प्रथम पूज्य गण देवता , गौरी पुत्र गणेश ।
भव बाधा जग की हरो ,कोविड हुआ कलेश।   
किसी की छूटी नौकरी, किसी ने छोड़ी देह ।
किसी ने सब कुछ बेच कर छोड़ा अपना गेह  ।   
गणपति स्वागत आप का ,आपका मंगल रूप । 
गृह गृह प्रभु  बिराजिए , छाया हो या धूप ।
आप ज्ञान के स्त्रोत हैं, बख्शें ऐसा ज्ञान ।   
औषधि का निर्माण हो ऐसा , ले वाइरस की  जान ।
देश में सुख समृद्धि हो , लोगों में हो प्यार ।  
हर जन सुखी हो विश्व का , रोज मने त्यौहार ।
हाथ जोड़कर कर रहा गणपति ! विनती आज ।
चेहरो पर मुस्कान भरी हो , हर घर भरा अनाज ।।
योगेन्द्र अग्निहोत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...