विषय:- आम आदमी
विधा- हाइकु
दिनांक ३०/११/२०२१
**************************
आम आदमी
जीवन में लिखा है
करना श्रम।
बडा भोला है
फंस जाता किसी भी
झूठे वादों में।
परिवार को
कैसे खुश रखना
एक ही ध्येय।
रोजी-रोटी का
कैसे हो बंदोबस्त
आज का दिन।
नहीं सोचता
कभी बुरा किसी का
समय नहीं।
************************"*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें