यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

रचनाकार :- आ. छगनलाल मुथा जी 🏆🥇🏆

#कलम_बोलती_है_साहित्य_समूह 
विषय:- आम आदमी
विधा- हाइकु
दिनांक ३०/११/२०२१
**************************
आम आदमी
जीवन में लिखा है
करना श्रम।

बडा भोला है
फंस जाता किसी भी
झूठे वादों में।

परिवार को
कैसे खुश रखना
एक ही ध्येय।

रोजी-रोटी का
कैसे हो बंदोबस्त
आज का दिन।

नहीं सोचता
कभी बुरा किसी का
समय नहीं।
************************"*
स्व रचित- कवि छगनलाल मुथा-सान्डेराव (ओस्ट्रेलीया)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...