यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

रचनाकार :- आ. प्रबोध मिश्र हितैषी जी 🏆🥇🏆

नमन कलम बोलती है 
मंगलवार/30.11.2021
विषय-आम आदमी
विधा--मुक्तक
1.
आम आदमी के लिए, बने सभी कानून ।
भुजबल धनबल को सदा, हो जाते ये ऊन ।
अगर व्यवस्था चाहिए, रहें नियम के साथ -
नियम अगर तोड़ा नहीं, दंड न होगा दून ।
2.
साधारण दिखता भले, करतब करे अनंत ।
अपने अपने विषय के, ज्ञानी और महंत ।
ज्ञान और सँसाधन जो, बॉटे दिन औ रात -
आम आदमी से अलग, होता असली पंत ।

**********************************
      प्रबोध मिश्र ' हितैषी'
बडवानी (म. प्र.) 451551

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...