यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

रचनाकार :-आ अल्का मीणा जी 🏆🥇🏆

नमन मंच कलम बोलती है
विषय- आम आदमी
विधा- स्वैच्छिक
दिनांक- 30/11/2021
 दिवस-मंगलवार

सादर अभिवादन 🙏🏻

हाय यह महंगाई,हाय यह महंगाई
खर्चे हैं ज्यादा और आधी है कमाई।

कटौती करें तो करें कहां भाई
महंगा हो रहा जीवन यापन,
महंगी होती जा रही
बच्चों की पढ़ाई।

उच्च निम्न आज हर कोई
झेल रहा महंगाई की मार,
महंगाई बढ़ती ही जा रही
होकर घोड़े पर सवार।

महंगाई की मार से
हर कोई है हारा,
लेकिन सबसे ज्यादा पिस रहा
आम आदमी बेचारा।

कोई तो हो जो
करे कुछ उपाय,
आजकल कोई मुद्दा नहीं
महंगाई के सिवाय।

अल्का मीणा
नई दिल्ली
स्वरचित एवं मौलिक रचना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...