यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

रचनाकार :- आ. अल्का गुप्ता "प्रियदर्शिनी " जी 🏆🥇🏆

नमन मंच
#कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय+- आम आदमी
दिनांक-30/11/2021
विधा-स्वैच्छिक
विषय क्रमांक-365

आम आदमी
***********

आज परेशान बड़ा  आम आदमी
मंहगाई का मारा है आम आदमी
कुरीतियों से जूझता आम आदमी
सुविधा से अंजान है आम आदमी

सुख है कोसों दूर दुख है सम्मुख 
सबसे ज्यादा कष्ट में आम आदमी
गरीब जनों को सरकार भी देती
अमीर जिए खुश हाल सदा ही

आम आदमी मध्यम वर्ग का
मरता रहता मध्य में पिसकर
मांग न पाए हाथ फैला कर
शर्म में डूबा है आम आदमी

प्यार दिलों में बनाए रखता
नफ़रत नहीं किसी से करता
मदद सभी की है वह करता
फिर भी पिसता आम आदमी

मिलकर समाज संग रहता
सुख दुख में साथ निभाता
अच्छा बुरा वक्त है बिताता
कभी न हारा आम आदमी

करें कटौती घर के खर्चों में
कम खाए कम खर्च है करता
देखें अलका इस दुनिया में
अधिक कष्ट में आम आदमी।

अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी'
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
स्व रचित
@सर्वाधिकार सुरक्षित।

समीक्षार्थ 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...