यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

रचनाकार :-आ राम गोपाल प्रयास जी 🏆🥇🏆

नमन -मंच
कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय-आम आदमी
दिनांक-३०/११/२१
विधा-मुक्तक
समीक्षार्थ

आम आदमी भी ह़ै आदमी भ़ूल क्यों जाता है‌ तू ।
अपनी कारग़ुजाऱियों से क्यों उसको डराता है तू ।
आम आदमी क़ी आहों से मत खेल कल पछताएगा -
क्यों कर के उसके अश्कों को दिन- रात बहाता है तू ।।

आम आदमी जानवर नहीं, आदमी तो ह़ै ।
तेरे जितना पढ़ा नहीं पर, आदमी तो ह़ै ।
करत़ा है बहुत कम ‌बेईम़ानी और गुस्ताखियां -
नहीं है द़ौलतमंद तो क्या ,आदमी त़ो है ।।
स्वरचित
रामगोपाल प्रयास 
गाडरवारा मध्य प्रदेश

1 टिप्पणी:

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...