यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 जनवरी 2023

रचनाकार :- आ भगवती सक्सेना गौड़ जी, शीर्षक :-पतंग, गुड़,तिल,, उड़े,मकर संक्रांति



#नमन मंच
#कलम बोलती है साहित्य समूह
#14 जनवरी
विषय..पतंग, गुड़,तिल,, उड़े,मकर संक्रांति

मकर राशि में सूर्य का हो रहा प्रवेश
संक्रांति काल लेकर आया पर्व विशेष !

उत्तर में खिचड़ी कहें दक्षिण में है पोंगल
लोहड़ी जो पंजाब में असम में बीहू मंगल !

लकड़ी का एक ढेर हो शीत मिटाए आग
बैर कलुष जल खाक हों पर्व मनायें जाग !

मीठे गुड में तिल मिले नभ में उड़ी पतंग
संक्रान्ति के उत्साह ने दिल में भरी उमंग !

दाने भुने मकई के भरभर रेवड़ियाँ थाल
अंतर में उल्लास हो चमकें सबके भाल !

भगवती सक्सेना गौड़
बैंगलोर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...