यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 4 जनवरी 2023

रचनाकार :- आ. रूपेन्द्र गौर जी.. इटारसी, मप्र,



कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय- कीमत
विधा- दोहे
दिनांक- 04/01/2023

कीमत समझो वक्त की, करें वक्त पर काम।
वरना  निश्चित  मानिए, मिलता  है  अंजाम।।

कीमत समझो वक्त की, करें न वक्त व्यतीत।
पछताना ही हाथ फिर, कभी न मिलती जीत।।

कीमत समझो वक्त की, वक्त सदा सरताज।
चुग जाने के बाद फिर, उगता नहीं अनाज।।

कीमत समझो वक्त की, वक्त सदा बलवान।
जिसने भी की कद्र नहीं, उसकी बिखरी शान।।

कीमत समझो वक्त की, करें नहीं बेकार।
जाने पर इसके गुजर, केवल मिलती हार।।

कीमत समझो वक्त की, जिसने लिया सॅंभाल।
हो जाता फिर वो बहुत, सचमुच  मालामाल।।

कीमत समझो वक्त की, रहता नित खामोश।
फिसले बालू की तरह, और उड़ाता होश।।

कीमत समझो वक्त की, करना नहीं घमंड।
वैसे तो ये शांत पर, इसका ताप प्रचंड।।

कीमत समझो वक्त की, जिसने रक्खा मान।
उसको नित मिलती रही, दुनिया में पहचान।।

कीमत समझो वक्त की, इसके कल अरु आज।
यह फिसले ज्यों हाथ से, गिरती है फिर गाज।।

कीमत समझो वक्त की, इसे न समझें आम।
वक्त न ज़ाया कीजिए, इसके सभी गुलाम।।

कीमत समझो वक्त की, राजा रंक फकीर।
वापस आता फिर नहीं, ज्यों तरकश से तीर।।

रूपेन्द्र गौर, इटारसी, मप्र,
स्वरचित एवं मौलिक,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...