जय माॅं वागीश्वरी 🙏
नमन कलम बोलती है साहित्य समूह मंच 💐
विषय -मकर संक्रांति
दिनांक -13-01-2023
02
🌻🌻🌻🌻🌻
मकरसंक्रांति
**********
मकर संक्रान्ति(१४ जनवरी)
************************
पौष मास की पावन संक्रान्तिआई।
सूर्य की संक्रान्ति है महाफलदायी।
बारह स्वरूप भानू हैं मंगल दायी।
देव प्रभात महिमा है अतिशुभदायी। मकर राशि प्रवेश है अति फलदायी।
दक्षिणायण से उत्तरायण है शुभदाई।
दिन बढ़ते रातें घटने को है आई।
तिल-तिल बढ़े जो उजियारा है भाई।
पौष मास की पावन संक्रांति है आई।
यहां देश भर संक्रांति सह कई पर्व है।
पोंगल, उत्तरायण, कहीं लोहड़ी सर्व है।
हमको अपने भारतदेश पर अतिगर्व है।
कुछ और नहीं प्रकृति पूजन का ये पर्व है।
मकर संक्रांति कहीं बिहू है नाम कहाते।
पौष की पावन संक्रान्ति में नहाते-खाते।
यहां अन्न संग हैं पशु-पक्षी भी पूजे जाते।
सब मिलकर हैं रंग-बिरंगे जो पतंग उड़ाते।
स्वरचित एवं मौलिक
दीपनारायण झा'दीपक' देवघर झारखंड
आपको एवं आपके समस्त परिवार को प्रकृति पूजन के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं 💐🙏
जवाब देंहटाएं