यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

रचनाकार :- आ. - डॉ. सुनील शर्मा जी, शीर्षक :- यादें



नमन मंच
कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक 550
विषय यादें
दिनांक 13.02.2023
शीर्षक " यादें उन बरसातों की "

याद तुम्हारी साथ में लाई 
यादें उन बरसातों की
भीगा आंगन, भीगा आंचल
भीगी भीगी रातों की

भीगी पलकों से मुड़ मुड़ कर
देखा उन राहों की ओर
जिससे जाकर लौटे न तुम
सूख गए पलकों के कोर 

थम जाएगी नभ की रिमझिम
नैनों की बरसात नहीं
न खत आया न संदेसा
आने की भी आस नहीं

गुज़र गए यूं ही कई मौसम
पतझर क्या, मधुमास है क्या
फूल खिलें या मुरझाएं
बस टीस रही मन में इक यहां

दीप धरे देहरी पर फिर भी
बैठी हूं यही आस में गुम
कह कर गए थे आऊंगा मैं
लौट आओगे इक दिन तुम 

- डॉ. सुनील शर्मा
गुरुग्राम, हरियाणा
मौलिक एवं स्वरचित

1 टिप्पणी:

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...