यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 30 मार्च 2023

रचनाकार :- आ. अरविंद सिंह वत्स जी

नमन--कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक------------------569
विषय-------------कटहल की सब्जी
तिथि----------------30/03/2023
वार-------------------------गुरुवार
विधा------------------------मुक्तक
मात्राभार--------------------13,11

               #कटहल_की_सब्जी

कटहल की सब्जी बनी,मुख में आया नीर।
सब्जी खाया माँग कर,कब था भाया क्षीर।
चटनी भी थी साथ में,लिया साथ में स्वाद-
सब्जी खाया सो गया,सकल मिटाया पीर।

उदर हुआ ये लालची,फिर खाने की चाह।
बची नहीं थी रात में,सब्जी बिन थी आह।
अन्तर्मन फिर माँगता,करता बहु आवाज-
सुने कौन इस शोर जी,वत्स न भाती राह।

अरविन्द सिंह "वत्स"
प्रतापगढ़
उत्तरप्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...