युवा वर्ग को भारत का ,
आधार बना देगे,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें,
नहीं हारेंगे, नहीं थकेगें,
संघर्षों से आगे बढ़ेंगे ,
बड़ा ही सुंदर भारत का आकार बना देंगे,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें
बाधा चाहे कितनी आए,
चाहे कोई हमारी राहे रोके,
दुश्मन के सब मंसूबे को बेकार बना देंगे,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें
कठिनायाँ से कभी ना हारे,
चाहे पांव में कांटें हो हमारे,
काँटों को भी अपने पथ का गुलहार बना देगें,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें
नही रूकेगें, नहीं ठहरेगें,
कदम निरंतर आगे बढेगें,
समय से भी तेज अपनी रफ़्तार बना देगें,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें।
Uma vaishnav
Nice.
जवाब देंहटाएंBahut khub
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर साहीत्य रचना हे आपकी 🙏
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर साहीत्य रचना हे आपकी
जवाब देंहटाएं