यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 जनवरी 2020

युवा - दिवस

युवा वर्ग को भारत का ,
 आधार बना देगे, 
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें,

नहीं हारेंगे, नहीं थकेगें, 
संघर्षों से आगे बढ़ेंगे ,
बड़ा ही सुंदर भारत का आकार बना देंगे,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें

बाधा चाहे कितनी आए, 
चाहे कोई हमारी राहे रोके, 
दुश्मन के सब मंसूबे को बेकार बना देंगे,
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें


कठिनायाँ से कभी ना हारे, 
चाहे पांव में कांटें हो हमारे, 
काँटों को भी अपने पथ का गुलहार बना देगें, 
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें


नही रूकेगें, नहीं ठहरेगें, 
कदम निरंतर आगे बढेगें, 
समय से भी तेज अपनी रफ़्तार बना देगें, 
उन्नत भारत का सपना साकार बना देगें। 


Uma vaishnav
मौलिक और स्वरचित

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

दिल ❤️ की आवाज

मेरे गीतों की आवाज तुमको भी सुनाई देगी
मेरे सितार की ये तान तुमको भी सुनाई देगी।

जब पायल पहन के मिलने तुमसे कभी आऊंगी 
मेरे घुंघरू की झंकार तुमको भी सुनाई देगी। 

जब भी पहन कर आऊंगी मैं हाथों में कंगन
 मेरे कंगन की खनक तुमको भी सुनाई देगी। 


जब भी पहन कर  आऊंगी मैं कानों में झुमके
मेरे झुमके की आवाज तुमको भी सुनाई देगी।


जब भी कभी होगी दिलों की दिल से बातें 
मेरे धड़कन की आवाज तुमको भी सुनाई देगी ।

उमा वैष्णव
मौलिक और स्वरचित 

रचनाकार :- आ. संगीता चमोली जी

नमन मंच कलम बोलती है साहित्य समुह  विषय साहित्य सफर  विधा कविता दिनांक 17 अप्रैल 2023 महकती कलम की खुशबू नजर अलग हो, साहित्य के ...